नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहिणी के जैपनीज पार्क में एक सामाजिक संस्था स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान पूरे पार्क में संस्था के लोगों ने घूम-घूमकर सफाई की. साथ ही मौजूद लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक भी किया.
स्वच्छता अभियान में लोगों ने लिया हिस्सा स्वच्छता को लेकर की लोगों से अपील
कार्यक्रम में दौरान संस्था के लोगों ने पार्क में मौजूद सभी लोगों से अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील भी की. इस दौरान पूरी टीम ने एक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान का नारा देते हुए सभी लोगों से स्वच्छता की अपील की.
वहीं दूसरी ओर स्वच्छता के नारों के साथ हाथों में तख्ती लेकर भी लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया.