नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों की अनूठी पहल सामने आई है. इस अनूठी पहल के तहत दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट के लोग अपने घरों से खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा ये लोग रोजाना कर रहे हैं, ताकि हर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे.
कुछ परिवारों ने मिलकर की एक अनूठी शुरुआत
ये तस्वीर है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट की. इस अपार्टमेंट में तकरीबन 700 परिवार रहते हैं और इन्हीं 700 परिवारों में से कुछ परिवारों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की. दरअसल आज पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की परिस्थिति में गरीब और मजदूर तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खासतौर पर ऐसे लोग जो रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाते थे. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उपवन अपार्टमेंट के लोगों ने अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर इन लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया, ताकि ऐसे वक्त में ये लोग भूखे ना रहें.
हर घर दे रहा है जरूरतमंदों का साथ