दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राेहिणीः महिला आराेपी के साथ तीन स्नैचर गिरफ्तार - दिल्ली अपराध समाचार

रोहिणी जिले में स्नैचिंग और लूट के अलग-अलग मामलाें में तीन आराेपी पकड़े गये हैं. प्रशांत विहार पुलिस ने एक महिला स्नैचर को सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया है. रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने राहगीरों से मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले दाे बदमाश को गिरफ्तार किया है.

राेहिणीः
राेहिणीः

By

Published : Jul 30, 2022, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:रोहिणी जिले की प्रशांत विहार पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सोने की चेन की स्नैचिंग की वारदात को सुलझाते हुए एक महिला स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने स्नैच की गई सोने की चेन बरामद की है. स्नैचिंग के मामले में आरोपी महिला को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

25 जुलाई को प्रशांत विहार थाना में पीसीआर कॉल आयी. संजय नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रात करीब 10 बजे कुछ महिलाओं ने उसकी सोने की चेन छीन ली है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम पर आरोपी का पता लगाने के लिए ठोस प्रयास किए और शिकायतकर्ता को भी आरोपी की पहचान के लिए टीम के साथ ले जाया गया. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के बाद रोहिणी सेक्टर 14 के पास एक आरोपी महिला को देखा गया और उसे पकड़ लिया गया. महिला उत्तम नगर की रहनेवाली है. महिला की निशानदेही पर उसके घर से छीनी गई सोने की चेन भी बरामद की गई.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस ने डकैती के मामले में बदमाश को किया गिरफ्तार, पांच साल से था फरार

रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने राहगीरों से मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले दाे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. दोनों आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 20 मामले सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणब तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान बेगमपुर निवासी आशीष उर्फ गोलू और मंगोलपुरी निवासी विशाल के रूप में हुई है. दरअसल रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ को आरोपी के अमन विहार इलाके में सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपी को चोरी की बाइक के धर दबोचा. दोनों आरोपी पर पहले से 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details