नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले एक मामले में दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. जबकि दूसरे मामले में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस आउटर रिंग रोड डीटीसी बस डिपो के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने चिल्लाने की आवाज सुनी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो एक पीड़ित युवक ने दो व्यक्तियों की ओर इशारा किया, जो स्कुटी पर उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद इन्हें काबू कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 साल के मेहुल उर्फ मुकुल के रूप में हुई है, जो नौ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वह दिल्ली के सुलतानपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही छह आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.