दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 2 के पोल स्टार स्कूल में चार साल की मासूम के साथ शख्स ने की छेड़छाड़

राजधानी दिल्ली अब महिलाओं के साथ-साथ बच्चियों के लिए भी सुरक्षित नहीं है. रोहिणी इलाके के स्कूल में एक शख्स ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. स्कूल में अभिभावकों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 4:03 PM IST

रोहिणी सेक्टर 2 के पोल स्टार स्कूल में मासूम के साथ छेड़छाड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित की मां के अनुसार उनकी 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल के ही एक शख्स से छेड़छाड़ की. बच्ची ने मां को इसकी जानकारी दी, तो अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर इसका विरोध जताया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

राजधानी दिल्ली में महिलाएं ही नहीं मासूम बच्चियां में सुरक्षित नहीं हैं. रोहिणी सेक्टर 2 स्थित पोल स्टार स्कूल में एक 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. मासूम के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद गुरुवार को अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल परिसर में जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अभिभावकों को शांत कराने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंः LG vs Delhi Govt: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केजरीवाल ही दिल्ली के बॉस, एलजी मानें सरकार की सलाह

जानकारी के अनुसार 9 मई को स्कूल परिसर में 4 साल की मासूम के साथ ही छेड़छाड़ की गई थी. 10 मई को मासूम को नहलाने के दौरान उसने अपनी मां से घटना के बारे में जानकारी दी. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. घटना से आक्रोशित अभिभावक गुरुवार को स्कूल पहुंचे और और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को शांत कराया और आरोपी को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Delhi Govt. Vs LG: दिल्ली सरकार की हुई 'सुप्रीम' जीत, जानें मामले पर शुरू से लेकर अब तक की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details