नई दिल्ली:दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस की अलग-अलग टीम ने ऑपरेशन प्रतिबंद के तहत नशा और जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई गिरफ्तारियां की है. इनमें एक सप्लायर समेत चार शराब तस्कर और एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की 1000 क्वार्टर अवैध शराब, अवैध बीयर के 10 कार्टन बरामद और 8 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंद के तहत रोहिणी जिले के विभिन्न पुलिस थानों की टीम, स्पेशल स्टाफ और नारकोटिक्स टीम को नशा, अवैध शराब और जुए के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग मामलों में एक सप्लायर सहित 05 जुआरी, एक नशा तस्कर और चार बूटलेगर को गिरफ्तार करके सराहनीय काम किया है. डीसीपी के मुताबिक, बीते 7 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अवैध शराब आपूर्तिकर्ता मुनिया को गिरफ्तार किया और 800 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया.
वह इससे पहले भी इसी तरह के एक मामले में संलिप्त पाई जा चुकी हैं. एक अन्य मामले में नारकोटिक्स की टीम ने विजय विहार से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है जो छोटे पाउच में मादक पदार्थ बेचने में लिप्त पाया गया था. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से छोटे-छोटे पाउच में 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना विजय विहार में मामला दर्ज किया गया और कथित मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है. वह पहले भी दिल्ली एक्साइज एक्ट के एक मामले में संलिप्त पाया गया है.