नई दिल्लीःरोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special staff team of Rohini district) ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को दबोच (Four accused arrested while solving robbery incident) लिया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, एक चाकू और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह ने बताया कि नौ नवंबर की रात करीब नौ बजे प्रेम नगर इलाके की एक किराना दुकान चलाने वाली एक महिला को चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनका सोने- चांदी का सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिला की शिकायत पर प्रेम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते स्पेशल स्टाफ की टीम को जिमा सौंपा गया.