दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः महिला से लूटपाट के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार - Robbery incident solved in Rohini

रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special staff team of Rohini district) ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को दबोच (Four accused arrested while solving robbery incident) लिया.

16902675
16902675

By

Published : Nov 11, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्लीःरोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special staff team of Rohini district) ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को दबोच (Four accused arrested while solving robbery incident) लिया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, एक चाकू और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह ने बताया कि नौ नवंबर की रात करीब नौ बजे प्रेम नगर इलाके की एक किराना दुकान चलाने वाली एक महिला को चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनका सोने- चांदी का सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिला की शिकायत पर प्रेम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते स्पेशल स्टाफ की टीम को जिमा सौंपा गया.

रोहिणी में 24 घंटे के अंदर सुलझी डकैती की वारदात

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दोस्त की बेइज्जती का बदला लेने के लिए नवयुवकों ने कर दी मैनेजर की हत्या, तीनों गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर चार लड़कों की पहचान की जोकि अपराध में शामिल थे. गुप्त सूचना पर मामले में 24 घंटे के भीतर चारों लड़कों को पकड़ लिया गया. इनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी कुणाल, अरुण और वरुण के रूप में हुई है. हालांकि पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक भी है. बता दें पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई आभूषण में एक चांदी का पजेब सेट, दो सोने की अंगूठियां और एक जोड़ी कान की बाली सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details