नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में ज्वेलरी के शोरूम में दिनदहाड़े लाखों की लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शोरूम में दो बदमाश घुसकर शोरूम मालिक से सामान निकलवा रहे हैं. थोड़ी देर बाद दो और बदमाश हाथ में कट्टा लेकर शोरूम में आते हैं. शोरूम में घुसते ही बदमाश मालिक के साथ मारपीट करने लगते हैं. फिर बैग में ज्वेलरी भरकर ले जाते है.
बेगमपुर: ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लाखों की लूट, वारदात CCTV में कैद - ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लाखों की लूट
दिल्ली में दिनदहाड़े चोरी और डकैती आम बात हो गई है. ताजा मामला बेगमपुर इलाके का है जहां 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
दिनदहाड़े लाखों की लूट
बेगमपुर इलाके में स्थित भीड़भाड़ वाले बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश पांच सौ ग्राम सोना, चार किग्रा चांदी और एक लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. यह घटना तब हुई जब अयोध्या मुद्दे पर पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी.
बेगमपुर मार्केट में श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान
बेगमपुर मार्केट में श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान है. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दुकान में दो लोग बैठे थे. तभी सफेद रंग की कार में सवार चार युवक आए. उन्होंने पिस्टल की नोंक पर दोनों लोगों को बंधक बना लिया और फिर सारा सामान समेटकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.