दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेम नगर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस - प्रेम नगर में दिनदहाड़े चोरी

किराड़ी के गौरी शंकर एनक्लेव प्रेम नगर में चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर सोने का एक जोड़ी झुमके, मंगलसुत्र और 15 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए. जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर दी गई. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआई दर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Robbery by breaking the lock in daylight in Prem Nagar
प्रेम नगर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी

By

Published : Apr 11, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी के थाना प्रेम नगर अंतर्गत गौरी शंकर एनक्लेव प्रेम नगर में चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने 10 अप्रैल को दिनदहाड़े घर का ताला तोडकर सोने का एक जोड़ी झुमके, सोने का मंगल सुत्र, 15000 रुपये नकद, चोरी कर ले गए. जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर दे दिया गया. जिस पर प्रेम नगर पुलिस ने आकर पीड़िता के बयान पर F.I.R दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

प्रेम नगर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी

किराड़ी थाना इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. इसकी वजह से स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया चोर आसपास का ही है, उसे पता था की वो 3 बजे में सिलाई सेंटर सिलाई सीखने के लिए जा रही है और उसी समय ताला लगाकर सोने के जेवर और नगदी चोरी होता है. 6 महीने पहले भी एक फोन घर से चोरी हुआ था.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोटा पति का गला, गिरफ्तार

घर सूना पाकर हुई चोरी

पीड़िता सरिता ने बताया कि जब वो सिलाई सेंटर से वापस आई तो सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद उसने अपने पति को फोन किया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही है.

पीड़ित राकेश कुमार का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उनको पुलिस का भी डर भी नहीं है. दिनदहाड़े घर से सोने के जेवर और नगदी चुरा कर ले जाते हैं. जब चोरी हुई उस वक्त गली में बहुत सारे लोग खड़े थे लेकिन इन चोरी करने वाले चोरों को ना पुलिस का डर ना समाज का डर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details