नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के बृज विहार इलाके की सड़कें ऊंची होने की वजह से क्षेत्र के लगभग सभी मकान नीचे हो चुके हैं. वहीं खाली पड़े प्लॉट में पानी जमा हो गया है. आसपास के मकानों में पानी के कारण सीलन पैदा हो रही है. सीलन के कारण इलाके में कई मकान गिर चुके हैं. जिसके बाद से यहां के निवासियों में अपने घरों के गिरने का डर बना हुआ है.
मकान गिरने से लगी घुटने में गंभीर चोट
बताया गया है कि इस क्षेत्र में कई मकान गिर चुके हैं. इलाके के निवासी रमाशंकर ने बताया कि वो एक दिन घर में सो रहे थे, तभी उनका 20 गज का मकान गिर गया. मकान गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट गई. संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. जिसके बाद से मेरा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उनका कहना है कि मकान गिरने से लगी चोट के कारण आज उनकी स्थिति बहुत बेकार है. अगर हमारे इलाके में पानी का जलजमाव नहीं होता और मकान में सीलन नहीं आती, तो शायद हम लोगों का मकान नहीं गिरता. जलभराव के कारण हम लोगों के मकानों में पानी भर जाता है. जिसे निकालने के लिए हम लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
पीड़ित रमाशंकर ने बताया कि कॉलोनी में सड़कें उठा दी गई हैं. जिसकी वजह से इलाके में खाली पड़े प्लॉट में पानी जमा हो जाता है. इस जलजमाव की वजह से कई बीमारियां पैदा होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही जलभराव के कारण मकानों की बुनियाद कमजोर हो चुकी है.