नई दिल्ली:एक तरफ तो राजधानी दिल्ली में बारिश से जलभराव हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही हाल पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी चाणक्य प्लेस इलाके का है. यहां पर पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं, जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जनकपुरी: 10 दिनों से नहीं आया पानी, सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी - water problem chankayapuri
दिल्ली के जनकपुरी चाणक्य प्लेस इलाके में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आया. ऐसे में लोग पानी के लिए तरसते हुए नजर आए. इस समस्या के खिलाफ आवाज उठाते हुए बुधवार को लोगों ने केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, जनकपुरी के चाणक्य प्लेस बी-ब्लॉक की गलियों में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. जिससे लोग पानी को तरसने लगे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि हमें अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पानी लेकर पीना पड़ता है. कभी-कभी तो खरीद कर भी लाना पड़ता है. अगर पानी नहीं मिलता तो शायद किसी दिन प्यासे भी रहना पड़ जाए.
कोरोना की वजह से डर रहे लोग
वहीं स्थानीय निवासी सरोज गोयल ने बताया कि अगर हम किसी के यहां पर कोरोना महामारी के चलते अपने आस-पड़ोस में पानी के लिए जाते हैं, तो लोग कोरोना के चलते पानी देने से इंकार कर देते हैं. ऐसे में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह सारे लोगों ने बताया कि पीछे की गलियों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था. जिससे उस गली के लोग बाहर नहीं निकल पाते थे. ऐसे में उस गली में भी पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इस कारण कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या की शिकायत स्थानीय विधायक से भी की गई. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती. जिसके चलते आज इलाके के लोगों ने विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.