नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोगों के सामने नालियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी ना किसी इलाके के लोगों के लिए नालियों की बदहाल स्थिति परेशानी का सबब बनी हुई है. ऐसा ही हाल दिल्ली के रिठाला विधानसभा का है. रिठाला के बुध विहार में पिछले कई महीनों से लोग टूटी हुई नाली के कारण काफी परेशान हैं. इसके बाद खुद ही लोगों ने इसे बनाने का काम शुरू कर दिया. 'सेवा ही जीवन है' नाम से सामाजिक संस्था का इन लोगों को सहयोग मिला.
लॉकडाउन से पहले टूटी नाली
बुध विहार फेस-2 के लोग इस परेशानी को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के पास जा चुके हैं. अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने खुद ही इसे सही करने का सोचा और नाली के मरम्मत के काम में जुट गए. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले से ही नाली के टूट जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.