नई दिल्ली:एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई रखने की हिदायत दे रही है. वहीं दूसरी तरफ कई दिल्ली के कई इलाकों में लोग कूड़े की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसा ही हाल टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन रोड किनारे स्थित बाबा हरिदास नगर कॉलोनी का है. जहां पर लोग कूड़े की समस्या और खुली हुई नालियों से परेशान हैं. क्योंकि बारिश के बाद यहां जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.
बारिश के बाद दोगुनी होती समस्याएं
बाबा हरिदास कॉलोनी की सर्विस लेन में लोग परेशान हैं. जहां बड़ी-बड़ी नालियां खुली हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े का अंबार नजर आ रहा है. जिसकी वजह से सर्विस लेन पर स्थित दुकानों के संचालक मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. क्योंकि जलभराव होने के कारण ग्राहक इसलिए दुकानों पर नहीं जाते कि वो कहीं धोखे से खुली नालियों में ना गिर जाएं.
नालियों में कई बार फंसी गाड़ियां