दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: अगर नगर उगना चौक पर जलभराव, नारकीय जीवन जीने को मजबूर निवासी - किराड़ी अगर नगर

किराड़ी विधानसभा के अगर नगर इलाके में स्थानीय निवासी का कहना है कि जितनी बुरी स्थिति इस वक्त अगर नगर उगना चौक की बनी हुई है. इससे पहले कभी जलभराव की ऐसी स्थिति नहीं थी. पानी की निकासी न होने की वजह से अगर नगर उगना चौक के निवासी नारकीय जीवन जी रहे हैं.

waterlogging at Nagar Ugna Chowk Kirari
किराड़ी जलभराव

By

Published : Oct 6, 2020, 8:38 AM IST

नई दिल्ली: किराड़ी के अगर नगर इलाके में उगना चौक की गलियों में जलभराव से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कॉलोनी की मुख्य सड़क ऊंची होने की वजह से यहां पानी भरा रहता है और घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं कई बार स्थानीय निवासियों ने विधायक को भी शिकायत की, लेकिन विधायक का दावा है कि ड्रेनेज और सीवर का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है. लॉकडाउन की वजह से देरी हुई है.

जलभराव से परेशान अगर नगर निवासी.

पानी की निकासी न होने से परेशान निवासी

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि जितनी बुरी स्थिति इस वक्त अगर नगर उगना चौक की बनी हुई है. इससे पहले कभी जलभराव की ऐसी स्थिति नहीं थी. सड़के ऊंची होने की वजह से गलियां नीची हो गईं. जिसकी वजह से घरों का पानी नलियों में नहीं जा पाता उल्टा लोगों के घरों में बहता है. पानी की निकासी ना होने की वजह से अगर नगर उगना चौक के निवासी नारकीय जीवन जी रहे हैं.

विधायक से कर रहे हैं शिकायत

कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि स्थानीय विधायक ऋतुराज से कहा है कि पानी का समाधान करें और जल्द से जल्द हमारे क्षेत्र का विकास करें. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से काम नहीं हो पाया. बहुत जल्द अक्टूबर में ड्रेनेज और सीवर का काम शुरू हो जाएगा. उसके बाद जलभराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

अगर नगर निवासी का कहना है कि कई बार विधायक ऋतुराज के ऑफिस में जा चुका हूं, लेकिन वो मिलते नहीं है. अगर मिलते भी हैं, तो एक ही बात कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से काम नहीं हो पाया. अब तो लॉकडाउन भी खत्म हो चुका है, अब तो काम करें.

निवासियों ने बताया कि वो लोग इसी सड़े और गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. इस गंदे पानी की वजह से बच्चों के पैर में फोड़े फुंसी हो गए. लोग बीमार पड़ गए. विधायक और पार्षद जीतने के बाद लोगों की सुध भी लेने नहीं आए.

जलजमाव से हो रही है बीमारियां

मदद की आस लगाते हुए निवासियों ने कहा कि इस नारकीय जीवन से निकालने के लिए अभी तक कोई भी अधिकारी, विधायक व पार्षद नहीं आया. ये सड़ा और गंदा पानी पिछले कई महीनों से जमा पड़ा है. पानी की निकासी ना होने की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. हमारे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का हल जल्द से जल्द करें, ताकि हम लोग चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, जैसी बीमारी से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details