दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: गौरी शंकर एंक्लेव में लगा गंदगी का अंबार, नहीं होती साफ-सफाई

किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एंक्लेव में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय निवासी परेशान हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एमसीडी के कर्मचारी यहां साफ-सफाई नहीं करते. इलाके की नालियों में कूड़ा भर जाने से गंदा पानी गलियों में जमा हो जाता है. इलाके में निकासी की व्यवस्था नहीं है.

By

Published : Sep 28, 2020, 11:56 AM IST

dirt issue in kirari gauri shankar enclave
किराड़ी में गंदगी का अंबार

नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में निवासी जलजमाव और गंदगी से परेशान हैं. विधानसभा के गौरी शंकर एंक्लेव इलाके में निवासियों ने एमसीडी पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किराड़ी वॉर्ड-44 में जलजमाव की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है, लेकिन एमसीडी कोई सुध नहीं ले रही है.

गंदगी और जलजमाव से परेशान

जलजमाव की समस्या से परेशान निवासी

किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एंक्लेव में जलजमाव और गंदगी से निवासी परेशान हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एमसीडी के कर्मचारी यहां साफ सफाई नहीं करते. इलाके में नाली में कूड़ा भर जाने से नाली का पानी गलियों में जमा हो जाता है. लोगों को इसी सड़े-गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

किराड़ी विधानसभा के पांचों वॉर्ड में सबसे गंदा वॉर्ड नंबर- 44 है. यहांं जलभराव की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. इलाके में एमसीडी के कर्मचारी सही ढंग से साफ सफाई नहीं करते हैं. इस वॉर्ड में नाली, सड़क, पानी की निकासी की सुविधा नहीं है, चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है.

नालियों में गंदा पानी भरने से जलजमाव के हालात

स्थानीय निवासी सन्नी का कहना है कि दिल्ली सरकार हमेशा साफ-सफाई पर ध्यान देने के बात करती है. साफ-सफाई को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र में साफ सफाई पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इलाके में न पानी की निकासी की सही व्यवस्था है. चारों तरफ कूड़ा भरा हुआ है. नाली में कूड़ा भर जाने से नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है और जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.

'सफाई के नाम पर एमसीडी करती है दिखावा'

उनका कहना है कि एमसीडी के कर्मचारी भी गौरी शंकर एंक्लेव में साफ-सफाई करने नहीं आते हैं. साफ सफाई के नाम पर एमसीडी दिखावा करती है, काम नहीं करती. वॉर्ड-44 की पार्षद पूनम पाराशर झा को भी कई बार शिकायत कर चुका हूं कि एमसीडी कर्मचारी से कहकर साफ-सफाई करवा दीजिए. रोजाना कूड़े की गाड़ी भेजा जाए, लेकिन किसी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

निवासी बताते हैं कि कूड़े की गाड़ी हफ्ते में एक ही दिन आती है. नालियों का कूड़ा नहीं निकाला जाता. कॉलोनी में जगह-जगह पसरा कूड़े का ढेर लोगों को परेशान कर रहा है. उनका कहना है कि कॉलोनी में स्थित खाली पड़े प्लॉट में लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. फेंके जा रहे कूड़े से लोगों में बीमारी का डर सता रहा हैं. जगह-जगह भरा कूड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details