नई दिल्ली:दिल्ली सरकार अपना बजट दिल्ली की जनता के लिए पेश करेगी. इसको लेकर दिल्ली के लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. जनता का कहना है कि दिल्ली सरकार से उम्मीद है कि सरकार बजट में महंगाई से राहत देगी.
तिमारपुर की जनता की उम्मीदें सरकार जनता को ध्यान में रखकर बनाए बजट
सरकार को खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है. इन मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाए. जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हो.
कच्ची कॉलोनियों के विकास को लेकर दिल्ली के लोगों ने कहा कि अभी भी कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं, उनके लिए भी दिल्ली सरकार को कुछ अच्छा सोचना चाहिए जिससे इन लोगों को समय पर बुनियादी सुविधा मिल सके.
पिछले दिनों मेट्रो ओर बसों का किराया काफी बढ़ा है, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. मेट्रो व बसों का किराया भी कम करने का प्रावधान सरकार को अपने बजट में रखना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी आदि पर भी अपने बजट में सरकार ध्यान दे.
अभी दिल्ली में और भी सीसीटीवी लगाने की जरूरत है, साथ ही जो सीसीटीवी लगाए गए हैं उनके रखरखाव के लिए सरकार को कमेटी बनानी चाहिए. पहले से लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का मेंटेनेंस हो सके साथ ही नए कैमरे भी खासकर डार्क स्पॉट पर लगाए जाने चाहिए जहां से महिलाओं का अकेले आना जाना है.
लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सरकार को अपना टैक्स सब्सिडी के साथ अपना टैक्स भी कम करना चाहिए. लगातार पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम बढ़ने से लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ा है और सबसे ज्यादा लोग इन्हीं का वहन करते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली बजट 2021: युवाओं की उम्मीद- सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और रोजगार परक हो बजट
ये भी पढ़ें-दिल्ली बजट 2021: महिलाओं को उम्मीद- बढ़ती महंगाई को काबू करने पर ध्यान देगी सरकार
महंगाई पर लगे लगाम
दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार की ओर उम्मीदों के साथ देख रहे हैं कि दिल्ली सरकार का बजट पेश करेगी. उसमें दिल्ली के लोगों को क्या राहत मिलेगी और किन मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अपना बजट प्रस्तुत करेगी. जिससे सभी लोगों को खुश किया जा सके.