रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से सजग और सक्रिय हो गई है. दिल्ली सरकार ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की मुहिम शुरू की है. इस मुहिम को लेकर जब हमने आमजनता से बात की तो उनसे भी मिला जुला असर देखने को मिला. अधिकतर लोगों ने दिल्ली सरकार के इस प्रयास की सराहना की. आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल सर्दी की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है.
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. या यूं कहें तो शायद गलत नहीं होगा कि दिल्ली की आबोहवा जहरीली होती जा रही है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इनदिनों सरकार द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि ये प्रयास कुछ हद तक कारगर जरूर साबित हो रहे हैं. लेकिन इससे भी प्रदूषण के स्तर में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. इन्ही तमाम प्रयासों की फेहरिस्त में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के मकसद से सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ मुहिम शुरू कर दी है.
इस मुहिम के माध्यम से दिल्लीवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदूषण को रोकने के लिए आमजन की भागीदारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिसको लेकर आम लोग भी सजग दिखाई दे रहे है. इस मुहीम को लेकर दिल्ली की जनता क्या कहती है इसको लेकर हमने दिल्लीवासियों का मूड जाना और ये भी जानने की कोशिश की कि किस तरह से ये अभियान प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होगा. दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में जब हमने लोगों से बात की तो लोगों का मिला जुला असर देखने को मिला. अधिकतर लोगों ने दिल्ली सरकार के इस प्रयास की सराहना की. लोगों ने कहा कि सरकार की इस मुहिम से प्रदूषण के साथ साथ ईंधन की भी बचत होगी. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयासों के अलावा दिल्ली सरकार को और भी कई बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : AQI Level in Delhi: दिल्ली में छठे दिन भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया AQI, जानिए अपने इलाके का हाल
ये भी पढ़ें : Interview: दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण की प्रमुख वजह मानवजनित, नियंत्रण के लिए मास क्लीनिंग की जरूरत