नई दिल्लीःनवरात्र के पावन पर्व के दौरान एक दरिंदे ने 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को दिया अंजाम दिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की घटना है, जो पूरी मानवता को तार-तार करने वाली है. जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्ची के पिता काम से वापस आए, तो लड़की घर पर नहीं मिली.
8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, हिरासत में आरोपी - rape with minor girl
नवरात्र के दिन चल रहे हैं और लोग कन्या पूजन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से एक दरिंदे ने पूरी मानवता को तार-तार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार में बुधवार को एक 8 वर्ष की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं अशोक विहार थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पिता उसे ढूंढने निकले तो नजदीक की एक गली में मिली. मासूम लड़की ने पिता को बताया कि पास के ही धर्मेंद्र ने उसे पेप्सी पिलाने के बहाने बुलाया और पास में बने मोबाइल शौचालय के पास ले गया, जहां उसने रेप की घटना को अंजाम दिया.
नाबालिक का पिता खुद वारदात की जगह पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया. वहीं सूचने मिलने पर अशोक विहार थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की उम्र 26 साल है. फिलहाल अशोक विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद एरिया के लोग काफी सकते में हैं.