दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी

रनहोला थाना की पुलिस टीम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने 18 जुलाई को रनहोला थाना में 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था.

Delhi Police arrested accused of cheating
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Dec 24, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्ली:आउटर जिला के रनहोला थाना की पुलिस टीम ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने एक व्यक्ति से 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अकबर खान के रूप में हुई और यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा, दो नाबालिग भी शामिल



डीसीपी डॉक्टर अ.कोन के अनुसार, 18 जुलाई को रनहोला थाना में 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अकबर खान नाम के एक व्यक्ति ने उसे और उसके भाई को बिना एग्जाम दिए मिनिस्ट्री कोटा से रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया. फिर उससे 12 लाख रुपए ले लिए.

टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर किया गिरफ्तार

इसके बाद एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में एसएचओ विमल कुमार, एएसआई रामवीर सिंह और कॉन्स्टेबल सुनील की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए टेक्निकल सर्विलांस और सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर आरोपी अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details