दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहबाद डेरी में निकाली गई राम मंदिर शोभा यात्रा - शाहबाद डेरी में निकाली गई शोभा यात्रा

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में राम मंदिर शोभा यात्रा निकाली गई. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से समाज को जोड़ने की अपील की गई.

Shobha Yatra in Shahabad Dairy
शाहबाद डेरी में शोभा यात्रा

By

Published : Jan 24, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली के शाहबाद डेरी में राम मंदिर शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोग बेहद उत्साहित नजर आए. इस शोभा यात्रा के दौरान तमाम गलियों और चौक चौराहों पर राम नाम के नारे से गूंज उठा.

राम मंदिर शोभा यात्रा

शाहबाद डेरी से रोहिणी सेक्टर 24 तक हुई शोभा यात्रा

अयोध्या में वर्षों बाद हिंदुओं के आराध्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. देशभर में राम भक्तों के अंदर एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के शाहबाद डेरी में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान से समाज को जोड़ने और जागरूक करने के उद्देश्य से राम मंदिर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तों की उपस्थिति देखने को मिली. शोभा यात्रा के दौरान लोगों में जोश और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था. यह शोभा यात्रा शाहबाद डेरी से शुरू होकर गलियों और चौक चौराहों से होती हुई रोहिणी सेक्टर 24 पर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है जो जल्द ही भव्य राम मंदिर के रूप सभी राम भक्तों के लिए बन कर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-अप्रैल से RGSSH में इलाज के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं पैसे

राम मंदिर को लेकर रामभक्त उत्साहित

बहरहाल अभी देशभर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर हिंदू धर्म के सभी अनुयायी बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. लिहाजा सभी लोग अपने स्तर पर भी राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने के लिए जुटे हुए हैं. इसी को लेकर मंदिर निधि समर्पण अभियान से समाज को जोड़ने के लिए शाहबाद डेरी में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जहां लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details