नई दिल्ली: कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया ने भी आज मंगोलपुरी विधानसभा से अपने समर्थकों के साथ कंझावला एसडीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
मंगोलपुरी विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया ने दाखिल किया अपना नामांकन
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया ने भी आज मंगोलपुरी विधानसभा से अपने समर्थकों के साथ कंझावला एसडीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
राजेश लिलोठिया ने दाखिल किया अपना नामांकन
इस दौरान राजेश लिलोठिया ने आगामी चुनाव के लिए लोगों के बीच अपना चुनावी मैनिफेस्टो रखा, जिसमें उन्होंने महिला सुरक्षा और रोजगार को अहम मुद्दा बताया.
दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फ्री करके सिर्फ जनता को लुभाने का काम किया है. सेवाएं फ्री करना, एक चुनावी स्टंट है. राजेश के अनुसार इस बार जनता इनको अच्छे से समझ चुकी है कि यह सभी सेवाएं फ्री करना एक चुनावी स्टंट है.