नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे राजेश लिलोठिया बीजेपी के हंसराज हंस के हाथों हार गए. हार का अंतर भी अच्छा खासा है. लेकिन राजेश लिलोठिया को अपनी हार पर जितनी हैरानी है उससे ज्यादा हैरानी हंसराज हंस की इतने ज्यादा मार्जन से हुई जीत पर है. लिलोठिया ने इसे बीजेपी नहीं EVM की जीत बताया है.
राजेश लिलोठिया ने अपनी हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए, साथ ही इस जीत को बीजेपी और RSS का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि RSS और बीजेपी के षडयंत्र की वजह से ये सब हुआ. लिलोठिया ने बीजेपी की इस जीत को लोकतंत्र की हत्या भी बताया.
चुनाव नतीजों की बात करें तो, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतगणना शुरू हुई और पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती चली गई. आखिरकार 8 लाख 48 हजार वोटों से बीजेपी के हंसराज हंस की जीत हुई. जबकि राजेश लिलोठिया को 2,36,882 वोट मिले.