दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हार पर हैरान कांग्रेस के राजेश लिलोठिया, बोले 'बीजेपी नहीं EVM की जीत है'

राजेश लिलोठिया ने अपनी हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए, साथ ही इस जीत को बीजेपी और RSS का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि RSS और बीजेपी के षडयंत्र की वजह से ये सब हुआ. लिलोठिया ने बीजेपी की इस जीत को लोकतंत्र की हत्या भी बताया.

राजेश लिलोठिया, कार्यकारी अध्यक्ष, DPCC

By

Published : May 24, 2019, 6:06 PM IST

Updated : May 24, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे राजेश लिलोठिया बीजेपी के हंसराज हंस के हाथों हार गए. हार का अंतर भी अच्छा खासा है. लेकिन राजेश लिलोठिया को अपनी हार पर जितनी हैरानी है उससे ज्यादा हैरानी हंसराज हंस की इतने ज्यादा मार्जन से हुई जीत पर है. लिलोठिया ने इसे बीजेपी नहीं EVM की जीत बताया है.

राजेश लिलोठिया, कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी

राजेश लिलोठिया ने अपनी हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए, साथ ही इस जीत को बीजेपी और RSS का षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि RSS और बीजेपी के षडयंत्र की वजह से ये सब हुआ. लिलोठिया ने बीजेपी की इस जीत को लोकतंत्र की हत्या भी बताया.

चुनाव नतीजों की बात करें तो, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतगणना शुरू हुई और पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती चली गई. आखिरकार 8 लाख 48 हजार वोटों से बीजेपी के हंसराज हंस की जीत हुई. जबकि राजेश लिलोठिया को 2,36,882 वोट मिले.

राजेश लिलोठिया ने एक बार फिर ईवीएम मशीन पर सवाल उठाया. लिलोठिया बोले ईवीएम में छेड़छाड़ कर भारतीय जनता पार्टी ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है.

राजेश लिलोठिया ने अपने जवाब के पीछे तर्क भी दिया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन राउंड के हिसाब से उतार-चढ़ाव होते रहते हैं लेकिन अगर कोई प्रत्याशी शुरूआत से लेकर आखिरी राउंड तक बढ़त बनाता चला जाए और वो भी 60% से ज्यादा तो इसका मतलब ये है कि ये उसकी जीत नहीं बल्कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर हासिल की गई जीत है.

राजेश लिलोठिया ने कहा कि जांच करा लीजिए, ईवीएम और वीवीपैट की. कांग्रेस एक से डेढ़ लाख वोटों से जीतेगी. ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.

लिलोठिया ने निराशा के साथ कहा कि 'ये लोकतंत्र और देश दोनों के लिए अच्छा नहीं है, बस इतना ही कहना चाहूंगा'.

Last Updated : May 24, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details