नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की. उन्होंने पहले तो कहा कि मैं केजरीवाल की बातों को सीरियसली नहीं लेता हूं, लेकिन ये भी कहा कि इस बयान को लेकर बात करें तो मुस्लिम और दलित हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे.
'लोगों का 'आप' से मोहभंग हो गया'
लिलोठिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 4 साल पहले जनता को सपने दिखाए थे, जिसके कारण लोग उनकी तरफ आकर्षित हुए. 4 साल बाद अब लोगों को भी लगने लगा है कि वे केवल झूठे वादे थे, जो पूरे नहीं हो सकते. इसलिए अब जनता का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो रहा है. कांग्रेस का जो वोट बैंक था, वो फिर से वापस कांग्रेस के पास आ गया है.
राजेश लिलोठिया ने केजरीवाल पर साधा निशाना 'हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते'
इस सवाल पर कि क्या ये वोट बैंक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ बना रहेगा? राजेश लिलोठिया ने कहा कि जरूर, जनता आम आदमी पार्टी से निराश हो गई है. जिन वादों को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ दिया था, वो अरविंद केजरीवाल पूरे नहीं कर सके. चाहे जनलोकपाल का मुद्दा हो, स्वराज का या फिर बिजली पानी माफ करने का. लिलोठिया ने कहा कि हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते.
'कांग्रेस पार्टी जीत रही है'
राजेश लिलोठिया खुद दिल्ली की सात सीटों में से एक आरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. हमने राजेश लिलोठिया से इसे लेकर सवाल किया कि क्या इस लोकसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल जो बात कह रहे हैं वैसा हुआ है? राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस इलाके में मुझे अपार समर्थन मिला और उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जनता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कांग्रेस पार्टी जीत रही है.