नई दिल्ली:दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लैटरल एंट्री के जरिए नौकरी मिलने पर विरोध जताया है. वे पहले भी लोक सेवा आयोग के इस प्रावधान के खिलाफ बोल चुके हैं. उन्होंने इसके खिलाफ एक ट्वीट भी किया.
बाबा साहेब के बनाए संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़ न हो: राजेंद्र पाल गौतम - lateral entry rajendra pal gautam
एक बार फिर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लैटरल एंट्री से नौकरी मिलने के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे करने से बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़ न हो.
![बाबा साहेब के बनाए संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़ न हो: राजेंद्र पाल गौतम rajendra pal gautam statement over opposing lateral entry system](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7670357-thumbnail-3x2-sdvs.jpg)
लैटरल एंट्री के खिलाफ राजेंद्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़ न हो. नौकरशाही में नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान है. लैटरल एंट्री के जरिए उसे बाईपास करना अनुचित. यह आरक्षण व सामाजिक न्याय के भी खिलाफ है. देश को भरोसे में लिए बगैर ऐसा करना अनुचित.
उन्होंने पहले भी कहा था कि कभी लैटरल एंट्री तो कभी निजीकरण और नौकरियों के आउटसोर्सिंग के जरिए आरक्षण की व्यवस्था को कमजोर बनाया जा रहा है.