दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राज पार्क पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार - राज पार्क थाना पुलिस

बाहरी दिल्ली (Bahari Delhi) की राज पार्क थाना पुलिस (Raj park Police) ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इसके पास से पांच चोरी के फोन और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस ने इस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

राज पार्क में शातिर गिरफ्तार
राज पार्क में शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली (Bahari Delhi) की राज पार्क थाना पुलिस (Raj park Police) ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इसके पास से पांच चोरी के फोन और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस ने इस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

राज पार्क में शातिर गिरफ्तार

राज पार्क थाना पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार हो रही चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना पुलिस (Raj park Police) ने एक चोर को धर दबोचा है, जिसके पास से एक बटनदार चाकू, 5 चोरी के फोन और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी युवक की पहचान अमित उर्फ शिवम के रूप में हुई है. जोकि ई-ब्लॉक, मंगोलपुरी (Mangolpuri) का रहने वाला है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल रोहताश क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इस बीच जब वह मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र (Mangolpuri Industrial Area) पहुंचे तो लगभग आठ बजे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर उनकी ओर आ रहा है. पुलिस वर्दी में देखकर वह व्यक्ति अचानक घबरा गया और उसने अपनी मोटरसाइकिल की गति बढ़ा दी. कांस्टेबल रोहताश ने उस संदिग्ध का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और अपनी बाइक से नीचे गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक की तालाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदार चाकू, 5 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई.

ये भी पढ़ें-Fatehpur beri police: चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-Wrestler Sagar Murder: तो इसलिए सुशील ने की सागर की हत्या... चश्मदीद का खुलासा

पुलिस का पांच मामले सुलझाने का दावा

पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल आरोपी युवक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और राज पार्क थाना पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details