नई दिल्ली:दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. रोहिणी सेक्टर 23-24 की रेड लाइट पर मुख्य सड़क धंस कर नीचे आ गई है. स्थिति यह हो गई कि सड़क में काफी बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गड्ढा इतना बड़ा है कि उसमें बड़ी गाड़ी भी समा जाए. एहतियात के तौर पर सड़क के चारो ओर बेरिकेटिंग करके बंद कर दी गई है.
बता दें, यह राजधानी की मुख्य सड़कों में से एक है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिलती है. फिलहाल गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग करके सड़क को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों को भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन 2 दिन की बारिश में ही दिल्ली की व्यवस्थाएं और कामों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. साफ देखा जा सकता है कि सड़क किस तरह से धंस कर नीचे खिसक गई है. इस गड्ढे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.