दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किशनगंज: निगम ने 87 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे अंडरपास का किया उद्घाटन - दिल्ली नगर निगम

दिल्ली में नगर निगम के एकीकरण के बाद भी निगम के नेता दिल्ली सरकार पर काम में अड़ंगा लगाने का आरोप लगा रहे हैं. मंगलवार काे किशनगंज रेलवे अंडर पास के उद्घाटन के मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार पर ओछी राजनीति करने के आरोप लगाये.

आरओबी का किया उद्घाटन
आरओबी का किया उद्घाटन

By

Published : Jul 26, 2022, 2:27 PM IST

नई दिल्लीः सदर बाजार के किशनगंज में चार रेलवे अंडरपास बनाए जा रहे हैं. जिसमें से एक बॉक्स का आज मंगलवार काे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर जयप्रकाश और नगर निगम अधिकारी अश्विनी कुमार ने उद्घाटन किया. यह रेलवे अंडरपास केंद्र सरकार और नगर निगम के सहयोग से 87 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं. इसके बनने से इलाके में जाम की समस्या का निदान हो सकेगा. दिल्ली के दूसरे हिस्सों में कनेक्टिविटी आसान होगी.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि यह अंडर ब्रिज किशनगंज इलाके में साल 2006 में बनने थे, लेकिन काम में देरी होने की वजह से इनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. उस समय लागत भी कम थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा तो लागत भी बढ़ती गई. अब यह रेलवे अंडर ब्रिज 87 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. दिल्ली सरकार ने इनके निर्माण कार्य में (एलए योजना के तहत ) फंड देना था, लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी प्रकार का फंड नहीं दिया.

किशन गंज आरओबी का उद्घाटन.

नगर निगम इसके निर्माणकार्य के लिए केंद्र सरकार से फंड लेकर आया 31 करोड़ रुपये रेलवे विभाग को दिए गए. नगर निगम और रेलवे के सहयोग से अंडर ब्रिज बनाया गया है. दिल्ली सरकार पर पूर्व महापौर जयप्रकाश ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के विकास कार्यो में एल. ए. योजना के तहत सड़क योजना निर्माण में दिल्ली सरकार की ओर से फंड दिया जाता है, अब मुख्यमंत्री ने उसे भी रोक दिया है.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर उपराज्यपाल ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

वहीं दिल्ली नगर निगम के अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज के बनने से दिल्ली के बाकी हिस्सों में कनेक्टिविटी आसान होगी. लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा. आज एक बॉक्स का उद्घाटन किया गया है. 15 अगस्त से पहले सभी चारों बॉक्स का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे. दिल्ली नगर निगम अपने काम को बखूबी निभा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details