दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के किराड़ी रेलवे का बैरिकेड टूटा, कड़ी मशक्कत के बाद पूरा हुआ मरम्मत का काम - KIRARI RAILWAY FATAK

मंगलवार को दिल्ली के किराड़ी रेलवे फाटक का बैरिकेड टूट गया जिससे घंटों लंबा जाम लगा रहा, जिससे लोग खासे परेशान रहे. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फाटक के मरम्मत का काम पूरा हुआ जिसके बाद लोगों की आवाजाही शुरू हुई.

Railway gate barricade broken in Kirari Delhi
Railway gate barricade broken in Kirari Delhi

By

Published : Jul 13, 2022, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के किराड़ी में आमतौर पर रोजाना जाम लगता है. लेकिन मंगलवार को किराड़ी रेलवे फाटक पर उस समय लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई, जब लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा.

दरअसल किराड़ी से नांगलोई को जोड़ने वाले रेलवे फाटक पर लगा बैरिकेड अचानक खराब हो गया. बैरिकेड खराब होने के कारण यहां फाटक पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फाटक का मरम्मत का काम पूरा हुई, जिसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा फाटक को खोल दिया गया.

दिल्ली के किराड़ी रेलवे का बैरिकेड टूटा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details