नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है. न तो लोगों के मुंह पर मास्क है और ना ही इन लोगों के बीच में 1 मीटर का फासला. राशन की दुकान सुबह खोल दी गई लेकिन राशन बांटने वाला दुकान पर ही नहीं था.
राशन लेने आए लोगों का कहना है कि दुकान सुबह खुल जाती है. लोग दूर-दूर से राशन लेने आते हैं. रोज ऐसे ही भीड़ लगती है, पिछले 3 दिनों से राशन मिल रहा है. अभी भी कई लोगों को राशन नहीं मिला. जिसकी वजह से यहां रोज भीड़ जमा होती है.