नई दिल्ली:नई दिल्ली में छठ पूजा मनाने को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक ओर सरकार दिल्ली में छठ पूजा ना बनाने को लेकर पूर्वांचली श्रद्धालुओं को मना कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्वांचली सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि दिल्ली में छठ पूजा मनाई जाएगी. यह त्योहार पूर्वांचलियों की आस्था का प्रतीक है और पिछले कई सालों से लगातार दिल्ली में मनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने आए प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी
बीजेपी के बैनर तले पूर्वांचल के करीब 200 लोग मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना- प्रदर्शन करने के लिए आए. पुलिस ने इन लोगों को चंदगीराम अखाड़े से विकास भवन तक जाने की परमिशन दी. उसके बाद प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर आगे नहीं जाने दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की भी की. पुलिस ने पूरी तरह से लोगों पर काबू बनाए रखा ताकि किसी प्रकार की अराजकता ना हो. प्रदर्शनकारी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर दिल्ली में छठ पर्व मनाने की मांग कर रहे हैं.