नई दिल्ली:दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक सामाजिक संस्था ने बड़ा कदम उठाते हुए ढलाव घर को सार्वजनिक पुस्तकालय में तब्दील कर एक मिशाल पेश किया है. पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ध्यान में रखते हुए किताबें रखी गई है. जानकारी के अनुसार पुस्तकालय का जल्द उद्घाटन कर इसे स्थानीय लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा. आज ये पुस्तकालय शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है.
अमन विहार इलाके में कभी कूड़े का ढेर हुआ करता था, वहां युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के मकसद से यह पुस्तकालय बनाया गया है. दरअसल, कुछ समय पहले तक इस जगह पर ढलाव घर हुआ करता था, जहां अक्सर कूड़े का ढेर लगा रहता था. क्षेत्र के लोग लंबे समय से यहां पर सफाई व्यवस्था की मांग कर रहे थे. लोगों की इस समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्था ने समाज के प्रति अपना दायित्व समझते हुए ढलाव के स्थान पर पुस्तकालय बनाने का फैसला किया.
निगम ने इस स्थान को एक गैर सरकारी संगठन डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी को मुहैया कराया. संस्था ने इस ढलाव घर को नया रूप देते हुए एक बेहतरीन लाइब्रेरी बनाकर तैयार किया. पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यह स्थान शिक्षा केंद्र के रूप में लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह पुस्तकालय न केवल किराड़ी बल्कि आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित होगा.