दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पार्कों में कार्यक्रमों पर पाबंदी से जनता नाराज

एनजीटी के आदेश के बाद नॉर्थ एमसीडी ने रामलीला मैदान सहित करीब 47 पार्कों में किसी भी तरह के आयोजन करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

park
पार्क

By

Published : Mar 3, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अभी हाल ही में एनजीटी के आदेश के तहत पार्कों के किसी भी तरह के कार्यक्रमों के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है. इससे जहां एक ओर भारी राजस्व के नुकसान की आशंका है. वहीं, दूसरी ओर आम जनता में भी इस फैसले के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.

पार्कों में कार्यक्रमों पर पाबंदी

बिगड़ेगा घर का बजट

एनजीटी ने स्वच्छ भारत अभियान के मद्देनजर पार्कों में किसी भी तरह के शादी समारोह और सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आदेश के तहत पार्कों के किसी भी तरह की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. ऐसे में खासतौर पर ऐसे लोगों को ज्यादा दिक्कतें आएंगी, जो बड़ा बजट अफोर्ड नहीं कर सकते.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस फैसले के बाद लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि इससे घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा लिया गया फैसला बिल्कुल गलत है. निगम प्रशासन को इस पर एक बार विचार जरूर करना चाहिए. इसकी मार आमजन को झेलना पड़ेगा. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि निगम ने यह फैसला स्वच्छता के मद्देनजर लिया है, जो काफी हद तक ठीक है, लेकिन निगम को इसके विकल्प पर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः MCD उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2022 के फाइनल में दिल्ली जीतेंगे : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

एनजीटी ने अगले आदेश तक लगाया प्रतिबंध

गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश के बाद उत्तरी निगम ने रामलीला मैदान समेत लगभग 47 पार्कों में किसी भी तरह के आयोजन को अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, उत्तरी निगम के इस फैसले से पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे निगमों को राजस्व का नुकसान होगा. वहीं, आमजन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details