दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस Vs वकील: रोहिणी कोर्ट के बाहर वकीलों की नारेबाजी जारी

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट हिंसा पर मामला बिगड़ता ही जा रहा है. मामले में आज दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में वकीलों ने जमकर हंगामा किया, इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

रोहिणी कोर्ट में वकीलों का प्रर्दशन

By

Published : Nov 6, 2019, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद रोहिणी कोर्ट में आज भी वकीलों का हंगामा जारी है. वकीलों पर पुलिस के बीच तीस हजारी कोर्ट में हुई मारपीट से गुस्साए एक वकील ने खुद पर ज्वलनशील तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि वक्त रहते वकील के साथियों ने उन्हें बचा लिया. इसके बाद गुस्साए वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रोहिणी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन

कोर्ट के बाहर वकीलों की नारेबाजी जारी
इसी बीच एक वकील रोहिणी कोर्ट की इमारत के ऊपर चढ़ गया और सुसाइड करने की कोशिश करने लगा. यहां पर पुलिस के खिलाफ प्रोटेस्ट और गुस्सा होने के कारण पुलिस तो मौजूद नहीं है लेकिन वकील ही अपने दूसरे साथियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. रोहिणी कोर्ट में आज भी पूरी तरह से हड़ताल है. जो भी लोग अपने काम के लिए उनके पास आ रहे हैं उन्हें वकील वापस लौटा रहे हैं. फिलहाल कोर्ट के बाहर वकीलों की नारेबाजी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details