नई दिल्लीः पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयानबाजी करने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ किराड़ी के अमन विहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.
'शिरडी ऑफ साईं बाबा' एनजीओ के चेयरमैन रियाज खान ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को आंतकवादी, भारत पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम और सभी मुस्लिम समाज के लोगों को जिहादी बताना भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है.