दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजली पानी की समस्या को लेकर बुराड़ी विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

कमल विहार के लोगों ने सोमवार काे बिजली और पानी की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्षों से इलाके में बिजली पानी की सुविधा नहीं है. विधायक को भी पत्र लिखे गए लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

By

Published : Aug 1, 2022, 5:22 PM IST

बुराड़ी विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन
बुराड़ी विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा के वेस्ट कमल विहार में सोमवार काे स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्षों से इलाके में बिजली पानी की सुविधा नहीं है. जिसको लेकर कई बार स्थानीय विधायक संजीव झा को भी पत्र लिखे गए लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

धरने में शामिल लोगों ने बताया की वेस्ट कमल विहार के A-ब्लॉक में पिछले आठ सालों से बिजली नहीं है. 2014 से लगातार इसकी शिकायत विधायक से कर रहे हैं. उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. लाेगाें ने बताया कि इसके बाद वे लाेग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. वहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

धरना प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लाेग.
बुराड़ी विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद नागर ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा में वेस्ट कमल विहार कॉलोनी पिछले 20 वर्षों में बसी हुई है. यहां पर मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है. पूरी कॉलोनी के लोग यहां पर मौजूद हैं. तीन साल पहले यहां पानी की पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पाया. पिछले कई वर्षों से बिजली के लिए लोग परेशान हैं.

इसे भी पढ़ेंःस्कूल कैब चालकों ने बुलाई एक दिन की हड़ताल, कई जगह लगा सड़कों पर जाम, परेशान दिखे अभिभावक

बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर विधायक को चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिन में क्षेत्र में बिजली पानी बहाल नहीं हुई तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details