दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Tree: बुराड़ी में सड़क के बीच में आ रहे 109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू, देखें वीडियो - ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी

वन विभाग की तरफ से बुराड़ी बाईपास से नत्थूपुरा तक सड़क के बीच में आने वाले करीब 109 वृक्षों को हटाने की मंजूरी दी गई. जिसके बाद सड़कों से पेड़ों को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है.

109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू
109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jul 6, 2023, 3:53 PM IST

109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी के मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच में आ रहे 109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 109 पेड़ों में से 26 पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसप्लांट किया जाएगा. बुराड़ी के मुख्य मार्ग पर से 83 पेड़ों को सड़क के बीच में से काट कर हटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी बाइपास से नाथूपुरा तक पेड़ों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2016 में PWD से अपील की गई थी. अब PWD करीब 7 साल बाद इन वृक्षों को हटाने का प्रस्ताव पास कर पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू किया है.

अक्षरधाम मंदिर के पास पेड़ों का ट्रांसप्लांट:109 पेड़ों में से 83 पेड़ों को जड़ से काटकर सड़क से साइड किया जाना है. इनमें से 81 पेड़ों को काटा जा चुका है. वहीं, 26 पेड़ों को जमीन से उखाड़कर दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी अथॉरिटी के सामने सड़क के बीच में आए पेड़ों की खुदाई की जा रही है और इन पेड़ों को यहां से हटा कर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास ट्रांसप्लांट किया जाएगा. जबकि कुछ पेड़ों को ITO यमुना बांध के पास ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:NDMC: औरंगजेब लेन की जगह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन का पोस्टर लगाया गया

बता दें, जिन पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. उनमें ज्यादातर पीपल और पिलखन के पेड़ हैं. पेड़ों के चारों तरफ पहले अच्छी तरह से खुदाई की जा रही है. उसके बाद इन पेड़ों को आधुनिक मशीनों द्वारा उखाड़ कर दूसरी जगह ट्रांसप्लांट कर वन विभाग पुनः इसको विकसित करेगा. गौरतलब है कि सड़कों के बीच में जो विशालकाय वृक्ष हैं उन पेड़ों को हटाना बेहद जरूरी था. क्योंकि वृक्षों के होने के चलते अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. रात के अंधेरे व शर्दियों में धुंध कोहरे के चलते इन पेड़ों से टकराने से कई बार सड़क हादसे भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें:ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के जरिए दिल्ली में बढ़ा ट्री कवर, पेड़ काटने की बजाय उखाड़कर लगाए जा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details