नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी के मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच में आ रहे 109 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 109 पेड़ों में से 26 पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसप्लांट किया जाएगा. बुराड़ी के मुख्य मार्ग पर से 83 पेड़ों को सड़क के बीच में से काट कर हटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी बाइपास से नाथूपुरा तक पेड़ों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2016 में PWD से अपील की गई थी. अब PWD करीब 7 साल बाद इन वृक्षों को हटाने का प्रस्ताव पास कर पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू किया है.
अक्षरधाम मंदिर के पास पेड़ों का ट्रांसप्लांट:109 पेड़ों में से 83 पेड़ों को जड़ से काटकर सड़क से साइड किया जाना है. इनमें से 81 पेड़ों को काटा जा चुका है. वहीं, 26 पेड़ों को जमीन से उखाड़कर दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी अथॉरिटी के सामने सड़क के बीच में आए पेड़ों की खुदाई की जा रही है और इन पेड़ों को यहां से हटा कर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास ट्रांसप्लांट किया जाएगा. जबकि कुछ पेड़ों को ITO यमुना बांध के पास ट्रांसप्लांट किया जाएगा.