दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नीरज बवाना गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार, ताइक्वांडो में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुका है - स्पेशल सेल

नीरज बवाना गैंग के इनामी बदमाश प्रवीण हुड्डा को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर किया है. यह मर्डर के मामले में चल रहा था और हरियाणा पुलिस ने इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Etv Bharatd
Etv Bharadt

By

Published : Jun 29, 2023, 6:12 PM IST

नई दिल्ली:नीरज बवाना गैंग के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान प्रवीण हुड्डा के रूप में हुई है. यह मर्डर के मामले में वांटेड चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. प्रवीण हुड्डा ताइक्वांडो में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुका है. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि टीम को इसके बारे में सूचना मिली थी कि नीरज बवाना गैंग का एक्टिव मेंबर फरार चल रहा है. हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इस पर इनाम भी रखा है. वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारकर इसे पकड़ा. इसके पास से हथियार बरामद किए गए.

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि प्रवीण हुड्डा का पैसों को लेकर अपने चाचा हरीश हुड्डा के साथ विवाद चल रहा था. चाचा ने रेलवे में जॉब दिलाने के लिए मोटी रकम उससे ली थी, लेकिन बाद में जॉब दिला नहीं पाया और ना ही उसका पैसा वापस कर पाए. इसको लेकर बात इतनी बढ़ गई कि प्रवीण ने 2019 में चाचा को रोहतक इलाके से अगवा करके उसकी दिल्ली के कंझावला इलाके में हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि यह अमन विहार इलाके में भी फायरिंग के मामले में शामिल था.

हरियाणा से शराब तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा से शराब तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 1250 क्वार्टर अवैध शराब का बरामद किया गया है. साथ ही जिस गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर लाई गई थी उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भूषण प्रसाद के रूप में हुई है, पहले भी यह शराब तस्करी के दो मामलों में शामिल रहा है.

बाबा हरिदास नगर में हुई हत्या की वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

बाबा हरिदास नगर इलाके में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी चट्टान सिंह से हुई पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिस कार से आरोपी चट्टान सिंह मौके वारदात जगह पर आया था उस कार को बरामद करने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की. इतना ही नहीं चट्टान सिंह को भी गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम ने बाबा हरीदास नगर पुलिस टीम के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में कई जगह छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें:नीरज बवाना गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी

इसे भी पढ़ें:गोगी हत्या मामले में वांटेड नीरज बवाना का शूटर नवीन भांजा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details