नई दिल्ली:नीरज बवाना गैंग के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान प्रवीण हुड्डा के रूप में हुई है. यह मर्डर के मामले में वांटेड चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. प्रवीण हुड्डा ताइक्वांडो में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुका है. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि टीम को इसके बारे में सूचना मिली थी कि नीरज बवाना गैंग का एक्टिव मेंबर फरार चल रहा है. हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इस पर इनाम भी रखा है. वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारकर इसे पकड़ा. इसके पास से हथियार बरामद किए गए.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि प्रवीण हुड्डा का पैसों को लेकर अपने चाचा हरीश हुड्डा के साथ विवाद चल रहा था. चाचा ने रेलवे में जॉब दिलाने के लिए मोटी रकम उससे ली थी, लेकिन बाद में जॉब दिला नहीं पाया और ना ही उसका पैसा वापस कर पाए. इसको लेकर बात इतनी बढ़ गई कि प्रवीण ने 2019 में चाचा को रोहतक इलाके से अगवा करके उसकी दिल्ली के कंझावला इलाके में हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि यह अमन विहार इलाके में भी फायरिंग के मामले में शामिल था.
हरियाणा से शराब तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार