दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी: निजी संस्था सस्ती दरों पर टमाटर बेचकर लोगों की कर रही है मदद - टमाटर महंगे

एक और सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर निजी संस्था लोगों की समस्या को देखते हुए सब्जी बेचकर लोगों की समस्याएं हल करने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में निजी संस्था के द्वारा सस्ती दरों पर टमाटर बेचेकर लोगों की मदद की गई.

Private organization helping people by selling tomatoes at cheaper rates in Jahangirpuri
दिल्ली में महंगाई बढ़ने से गरीब लोगों की कमर टूटी

By

Published : Jul 9, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्लीमें महंगाई बढ़ने से गरीब लोगों की कमर टूट रही है. जिसके चलते सब्जियां आम लोगों की थाली से दूर होती नजर आ रही है. ज्यादातर सब्जियों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं. जिसकी वजह से गर्मियों के मौसम में लोग बिना सब्जियों के ही गुजारा करने को मजबूर हैं. जहांगीरपुरी इलाके में 'भ्रष्टाचार मिटाओ, अधिकार दिलाओ' संस्था के पदाधिकारी ने टमाटर की दुकान लगाकर लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर बेचे ताकि महंगाई के दौर में सब्जियों में टमाटर का स्वाद बना रहे.

दिल्ली में महंगाई बढ़ने से गरीब लोगों की कमर टूटी

महंगाई में तोड़ी लोगों की कमर

जहांगीरपुरी इलाके के डबल ई-ब्लॉक में 'भ्रष्टाचार मिटाओ, अधिकार दिलाओ' संस्था के पदाधिकारी लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर बेच रहे हैं. दिल्ली में जहां एक और टमाटर के दाम 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो हैं, तो वहीं यह संस्था 10 से 40 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बेच रही है. जिससे गरीब लोगों के घर में बनने वाली सब्जी में टमाटर का स्वाद आ सके. संस्था के पदाधिकारी विनीत गौतम ने बताया टमाटर बेचने का काम महंगाई को देखते हुए बेचना शुरू किया. जिसमें बिना मुनाफे के लोगों को टमाटर बेचा जा रहा है.

टमाटर के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी

टमाटर खरीदने के लिए जो लोग बिना मास्क के आ रहे हैं, उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. साथ ही 5 किलो टमाटर खरीदने वाले खरीददार को 100 रुपये का सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. ताकि लोग कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाइजर और मास्क से अपनी सुरक्षा कर सकें. इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सस्ती दर पर संस्था बेच रही है टमाटर

दुकान पर टमाटर लेने आई एक महिला खरीददार ने बताया कि बाजार में टमाटर महंगे दामों पर मिल रहा है. जिसकी वजह से टमाटर को लोग खरीद नहीं रहे हैं, गरीब लोगों की समस्या के समाधान के लिए संस्था की ओर से टमाटर सस्ती दर पर बेचा जा रहा है. जिसको बहुत लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details