नई दिल्ली:राजधानी दिल्लीमें महंगाई बढ़ने से गरीब लोगों की कमर टूट रही है. जिसके चलते सब्जियां आम लोगों की थाली से दूर होती नजर आ रही है. ज्यादातर सब्जियों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं. जिसकी वजह से गर्मियों के मौसम में लोग बिना सब्जियों के ही गुजारा करने को मजबूर हैं. जहांगीरपुरी इलाके में 'भ्रष्टाचार मिटाओ, अधिकार दिलाओ' संस्था के पदाधिकारी ने टमाटर की दुकान लगाकर लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर बेचे ताकि महंगाई के दौर में सब्जियों में टमाटर का स्वाद बना रहे.
महंगाई में तोड़ी लोगों की कमर
जहांगीरपुरी इलाके के डबल ई-ब्लॉक में 'भ्रष्टाचार मिटाओ, अधिकार दिलाओ' संस्था के पदाधिकारी लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर बेच रहे हैं. दिल्ली में जहां एक और टमाटर के दाम 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो हैं, तो वहीं यह संस्था 10 से 40 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बेच रही है. जिससे गरीब लोगों के घर में बनने वाली सब्जी में टमाटर का स्वाद आ सके. संस्था के पदाधिकारी विनीत गौतम ने बताया टमाटर बेचने का काम महंगाई को देखते हुए बेचना शुरू किया. जिसमें बिना मुनाफे के लोगों को टमाटर बेचा जा रहा है.