नई दिल्ली:लोक आस्था से जुड़े भक्ति के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर की जा रही है. सभी छठ घाटों पर छठ समिति के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि छठ घाट पर पूजा करने के लिए आने वाले छठ व्रतियों की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए. इसी क्रम में दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं. साफ-सफाई के साथ घाट को सजाने व आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है. छठ समिति के प्रधान का कहना है कि, छठ घाटों पर रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है और सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जाएंगे.
किराड़ी छठ समिति के आयोजक राम दयाल महतो ने कहा कि यहां के छठ घाट पर बड़ी तादाद में छोटे-बड़े घाट तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक है हिन्द विहार का छठ घाट. जहां सात छठ घाट तैयार किए जा रहे है, ताकि छठ पर्व पर यहां किसी श्रद्धालु को कोई समस्या न हो. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है.