दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: दिल्ली में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां, किराड़ी में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब - Chhath Puja 2023

दिल्ली के किराड़ी में छठ पर्व को लेकर कृत्रिम तालाब बनाए जा रहा हैं और छठ की तैयारी जोरों पर चल रही है. साथ ही साफ सफाई का कार्य भी जारी है. Chhath Puja 2023, Preparations for Chhath festival in delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:12 AM IST

छठ पर्व को लेकर कृत्रिम तालाब बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली:लोक आस्था से जुड़े भक्ति के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर की जा रही है. सभी छठ घाटों पर छठ समिति के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि छठ घाट पर पूजा करने के लिए आने वाले छठ व्रतियों की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए. इसी क्रम में दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं. साफ-सफाई के साथ घाट को सजाने व आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है. छठ समिति के प्रधान का कहना है कि, छठ घाटों पर रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है और सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जाएंगे.

किराड़ी छठ समिति के आयोजक राम दयाल महतो ने कहा कि यहां के छठ घाट पर बड़ी तादाद में छोटे-बड़े घाट तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक है हिन्द विहार का छठ घाट. जहां सात छठ घाट तैयार किए जा रहे है, ताकि छठ पर्व पर यहां किसी श्रद्धालु को कोई समस्या न हो. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है.

यह भी पढ़ें-chhath pooja 2023: गाजियाबाद के हिंडन छठ घाट पर तैयारियां पूरी, छठ मनाने घाट पर पहुंचते हैं पांच लाख श्रद्धालु

राम दयाल के मुताबिक, यहां पुलिस के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्ड, सिविल डिफेंसकर्मी और सेवादार भी तैनात रहेंगे. आपको बता दें लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ आज 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. दूसरे दिन 18 नवंबर को खरना का प्रसाद बनेगा, जबकि इसके अगले दो दिनों तक भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आखिरी दिन व्रती पारण करेंगे, जिसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details