दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6-7 दिन में बनता है एक 'रावण', 5000 से 25000 तक होती है कीमत - preparation for dussehra starts

दिल्ली में दशहरें की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पार्क में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां चल रही हैं.

रावण दहन ETV BHARAT

By

Published : Sep 28, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां पार्क में जोरों-शोरों पर हैं. एक रावण के पुतले की कीमत 5000 से 25000 तक है.

6-7 दिन में बनता है एक 'रावण',

रावण का पुतला बनाने के लिए जगह ना मिलने पर एमसीडी से पर्ची कटाई जाती है. वहीं महंगाई को देखकर अब ऑर्डर के हिसाब से रावण बनाया जाता है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. ज्यादातर रावण के पुतलों के ऑर्डर दिल्ली के बाहर के होते हैं. ऑर्डर के हिसाब से रावण को तैयार करने में 6 से 7 दिन लग जाता है.

कागज, बांस से बनाये जाते हैं रावण
दिल्ली में 22 साल से रावण का पुतला बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि रावण बनाने की तैयारी दशहरे से एक से डेढ़ महीने पहले से शुरू कर दी जाती है. बांस, कागज, साड़ियां, लोहे की तार से रावण के पुतले को बनाकर तैयार किया जाता है. फिर पेंट रंग आदि से उसकी सजावट की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details