नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किराड़ी के इंदर एन्क्लेव वार्ड 40 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम किया. इसका उद्देश्य महिलाओं को अलग-अलग परिस्थितियों में स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना है. इस विषय पर जानकारी दी. साथ ही गर्भवती महिलाओं को बुलाकर गोद भरने और बचत खाते के बारे में बताया. इस दौरान एक विकलांग युवती को ट्राई साइकिल भी दी गई, जिसमें कंझावला मंडल के अधिकारी, परियोजना अधिकारी और पार्षद सोना रंजीत चौधरी उपस्थित रहे.
प्रसव के दौरान सरकारी सुविधाओं की दी गई जानकारी
कंझावला जिला आंगनबाड़ी परियोजना की सुपरवाइजर अंबिका गांधी ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ( PMMVY) योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भपात के दौरान क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. इसकी जानकारी दी गई जैसे पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को औसतन 6000 रुपए दिए जाते हैं. पहली किस्त LMP की तिथि से 150 दिन अंदर गर्भधारण पंजीकरण पर एक हजार रुपए, दूसरी किस्त गर्भधारण के 180 दिन के भीतर एक प्रसव पूर्व जांच पर दो हजार रुपए, तीसरी किस्त जन्म के पंजीकरण एवं टीकाकरण के चरण पूर्व होने पर दो हजार रुपए, संस्थागत प्रसव होने के बाद प्रोत्साहन राशि जननी सुरक्षा योजना (JSY) अंतर्गत एक हजार रुपए दिए जाते हैं.