नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्मा चुका है. नेता और कार्यकर्ता विरोधी प्रत्याशियों और पार्टियों पर आरोप लगाने में सबसे आगे है. इस दौरान प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर आरोप लगाकर हर कोई खुद को चर्चा में लाने की कोशिश कर रहा है.
किरायेदार हैं हारने के बाद दिखाए भी नहीं देंगे
बुराड़ी विधानसभा से कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रमोद त्यागी ने बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और प्रत्याशी संजीव झा पर बाहरी होने का आरोप लगाया. बाहरी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे तो किराएदार हैं, जीत रहे हैं तो बुराड़ी में रह रहे हैं और हार जाएंगे तो बुराड़ी से चले जाएंगे, उसके बाद बुराड़ी विधानसभा में दिखाई भी नहीं देंगे. हम तो लोकल प्रत्याशी हैं, चुनाव के बाद भी हमें तो जीना यहां और मरना भी यहां है, इसके सिवा जाना कहां है.