नई दिल्ली: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दो दिनों के लिए लंगर का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 6 जगह पर लगंर का आयोजन किया गया है. दिल्ली के रोहिणी में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट व बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के बीच में चौराहे के पास दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया है.
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 2 दिन के लिए लंगर का आयोजन - 550th Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji
दिल्ली के रोहणी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया जा रहा है.
इस लंगर में 2500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है. यहां दो अस्पताल नजदीक है साथ ही भीड़-भाड़ का एरिया है इसलिए इस जगह को चुना गया.
बड़ी संख्या में सिख संगत कर रहे हैं सेवा
इसका मकसद यही है कि पहला तो इंसान के मुख में अन्न जाएगा साथ ही लोगों में गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं जागृत होगी और एक सेवा की भावना सबके दिल में पैदा होगी. इसका आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से किया गया है. यहां बड़ी संख्या में आसपास के सिख संगत सेवा में जुटी है.