दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक करोड़ जुर्माने के बाद भी नहीं सुधरी एमसीडी, किराड़ी में फिर लगी आग - नॉर्थ एमसीडी पर जुर्माना

दिल्ली के निठारी स्थित बाबा विद्यापति मार्ग में पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण न करने पर नॉर्थ एमसीडी के खिलाफ एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. यहां कूड़े के ढ़ेर में एक बार फिर आग लग गई है. जिससे क्षेत्र में भारी प्रदूषण हो रहा है. लेकिन तीन घंटे बाद भी एमसीडी का कोई कर्मचारी नहीं आया है.

Fire again in Kiradi Ward 41 IN DELHI
किराड़ी के वार्ड 41 में फिर लगी आग

By

Published : Nov 21, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसे रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिसके चलते पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री ने निठारी स्थित बाबा विद्यापति मार्ग में प्रदूषण नियंत्रण न करने पर नॉर्थ एमसीडी के खिलाफ एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था. इसके बावजूद भी लोग कूड़े के ढेर में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस जगह पर जुर्माना लगाया गया था, वहां एक बार फिर आग लगाई गई है, जिससे क्षेत्र में भारी प्रदूषण हो रहा है.

एक करोड़ जुर्माने के बाद भी नहीं सुधरी एमसीडी

बुजुर्गों और बच्चों को हो रही समस्याएं

स्थानीय निवासी तौफीक सैयद बताते हैं कि प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह बोर्ड लगा रखे हैं, उसके बावजूद भी प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण स्तर बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. एक तरफ़ कोरोना बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. आज फिर उसी जगह आग लगी है, जहां पिछली बार आग लगी थी और एमसीडी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन जुर्माने के बाद भी एमसीडी ने सबक नहीं लिया.

3 घंटे बाद भी एमसीडी नदारद

स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगे हुए 3 घंटे से ज्यादा हो गया, धुएं का गुबार उठ रहा है, लेकिन कोई इस आग को बुझाने के लिए नहीं आया. आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही आपस में लड़ रही हैं और इनकी लड़ाई में आम जनता पिस रही है. इस मामले में एमसीडी की फिर एक बार बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.

एमसीडी पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय निवासी संतोष झा भी बताते हैं किराड़ी विधानसभा में 106 कॉलोनियां हैं, लगभग आधे से ज्यादा कॉलोनी में साफ सफाई की व्यवस्था एमसीडी के द्वारा नहीं हो पाती, बाबा विद्यापति मार्ग स्थित वार्ड 41 निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज आम आदमी पार्टी के इलाके में एक बार फिर आग लगी है, पहले भी इसी जगह आग लगी थी और आज फिर दोबारा आग लगी है. जिसे बुझाने अभी तक कोई भी एमसीडी का कर्मचारी नहीं आया ना कोई स्थानीय नेता आया है. उन्होने कहा कि एमसीडी जमीनी स्तर पर काम नहीं करती, इसलिए कूड़े का ढेर लगता है और कूड़े के ढेर में कोई न कोई अनजान व्यक्ति आग लगा कर चला जाता है, जिसका खामियाजा दिल्ली वासियों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details