नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का स्तर विशेष रूप से सुबह-सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. यह प्रदूषण न केवल लोगों को बीमारियां दे रहा है, बल्कि बुजुर्ग लोगों की जान की आफत भी बना हुआ है. सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में इन दिनों काफी दिक्कत हो रही है.
इतना ही नहीं, लोगों को आंखों में जलन में जैसी समस्या भी हो रही है. दिल्ली के मंगोलपुरी में सुबह सैर पर निकले लोगों ने बताया कि प्रदूषण की वजह से उन्हें मास्क लगाकर घर से निकलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार को कई ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि प्रदूषण को जल्द से जल्द कम किया जा सके.