नई दिल्ली:उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पुलिस पर एक वकील की पीटाई करने का आरोप लगा है. लाठी डंडे से पीटने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई और की चांटे जड़े. इस दौरान वकील की स्मार्ट वॉच भी टूट गई. वकील ने इस घटना के बाद अपनी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है. वीडियो में वकील अपनी आप बीती सुना रहा है और बता रहा है कि किस तरह से वह पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ है. वकील का यह वीडियो मंगोलपुरी थाने के अंदर का ही बताया जा रहा है. मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है.
पीसीआर कॉल करने पर पिटाईःवीडियो में वकील ने कहा कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी में दो लोगों के बीच आपसी विवाद में बीच बचाव कर रहा था. दोनों के झगड़े को सुलझाने के लिए वकील ने अपने फोन से पुलिस को पीसीआर कॉल किया. पीसीआर कॉल जाने के बाद पुलिस वहां पहुंची. पहुंचने के बाद कॉल करने वाले वकील को पुलिस ने लाठी डंडे से पीटा और थाने ले गई. थाना ले जाने के बाद भी पुलिस ने वकील को चांटे मारे. पीड़ित वकील ने अपने साथ घटित हुए सारे वाक्ये को अपनी बनाई हुई वीडियो में बताया है. वकील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वकील ने कहा कि लोगों का मदद करने की और पुलिस को सूचना देने की सजा मुझे मिली है.