दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi police: मंगोलपुरी में पीसीआर कॉल करने पर पुलिस ने वकील को पीटा, दो कॉन्स्टेबल निलंबित - वकील को पीटने का वीडियो वायरल

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक वकील के साथ पुलिस की बर्बरता की बात सामने आई है. वकील ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. पुलिस की इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि दो कॉन्स्टेबल निलंबित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 1:44 PM IST

पीड़ित वकील

नई दिल्ली:उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पुलिस पर एक वकील की पीटाई करने का आरोप लगा है. लाठी डंडे से पीटने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई और की चांटे जड़े. इस दौरान वकील की स्मार्ट वॉच भी टूट गई. वकील ने इस घटना के बाद अपनी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है. वीडियो में वकील अपनी आप बीती सुना रहा है और बता रहा है कि किस तरह से वह पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ है. वकील का यह वीडियो मंगोलपुरी थाने के अंदर का ही बताया जा रहा है. मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है.

पीसीआर कॉल करने पर पिटाईःवीडियो में वकील ने कहा कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी में दो लोगों के बीच आपसी विवाद में बीच बचाव कर रहा था. दोनों के झगड़े को सुलझाने के लिए वकील ने अपने फोन से पुलिस को पीसीआर कॉल किया. पीसीआर कॉल जाने के बाद पुलिस वहां पहुंची. पहुंचने के बाद कॉल करने वाले वकील को पुलिस ने लाठी डंडे से पीटा और थाने ले गई. थाना ले जाने के बाद भी पुलिस ने वकील को चांटे मारे. पीड़ित वकील ने अपने साथ घटित हुए सारे वाक्ये को अपनी बनाई हुई वीडियो में बताया है. वकील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वकील ने कहा कि लोगों का मदद करने की और पुलिस को सूचना देने की सजा मुझे मिली है.

आधिकारिक बयान का इंतजारःमामले को लेकर पुलिस के किसी अधिकारी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वकील के साथ हुई इस घटना का वीडियो देखने के बाद दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान का सभी को इंतजार है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पुलिस मुठभेड़ में घायल गोगी गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में रहा है शामिल

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम को लेकर किए पुख्ता इंतजाम, पांच पौरा मिलिट्री कंपनियां तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details