नई दिल्ली : रोहिणी जिले के कंझावला थाना क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. कंझावला पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक देशी कट्टा, एक यूज किया गया बुलेट शेल और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार बीती 21 नवंबर को कंझावला थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जो कंझावला की बुल्ला कॉलोनी का खाली प्लॉट था. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया. जिसमें मृतक के सिर पर बंदूक की गोली का घाव पाया गया. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया.
मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान मृतक की पहचान दिल्ली के कराला निवासी दीपक के रूप में हुई. मृतक के परिजनों से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाई गई. साथ ही मृतक के रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की गई. इस मामले में एक व्यक्ति संदिग्ध पाया गया जो हत्या के दिन से अपने घर से फरार था.