नई दिल्ली: रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में जेके सीमेंट कंपनी का नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस ने मंगलवार शाम छापेमारी की. जिसमें 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जब्त किया है. पुलिस फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री सील
बेगमपुर पुलिस ने मामले में कंपनी अधिकारियों इमरान अहमद की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की है. फैक्ट्री मालिक पिछले करीब 10 साल से कंपनी का नकली सामान बनाकर मार्केट में बेच रहा था. जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री की मशीनों और फैक्ट्री को सील कर दिया है.
डीसीपी एसडी मिश्रा के मुताबिक पिछले काफी समय से जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को बाजार में नकली सीमेंट और अन्य चीजें बेचे जाने के बारे में सूचना मिली थी.
पता लगाई फ्रॉड कंपनी
इस पर अधिकारियों ने खुद ही मार्केट में जाकर मामले की जानकारी ली. उनको बी ब्लॉक जैन नगर बेगमपुर इलाके में एक फैक्ट्री के बारे में पता चला. जिसमें कच्चा माल बाजार से खरीदकर सीमेंट बनाया जा रहा था.
जेके सीमेंट के नाम से बेच रहे थे सामान
सीमेंट को बाद में कंपनी के पैकेटों में पैक कर बाजार में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था. बेगमपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिनकी सहायता से फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. जहां पर कर्मचारियों को रंगे हाथ नकली सामान बनाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने कंपनी के खाली पैकेट और नकली सामान जब्त किया.
किराये के प्लॉट में चल रही फैक्ट्री
पुलिस को प्लॉट के मालिक महावीर अग्रवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से उसने प्लॉट गुरुग्राम के रहने वाले सूरजभान को किराये पर दे रखा है. जो ये फैक्ट्री चलाया करता है. जबकि वो खुद पहली मंजिल पर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता हैं. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.