दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विकासपुरी पुलिस ने किया पैदल मार्च - police petroling in vikaspuri

इस दौरान विकासपुरी थाने की पुलिस जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से होते हुए, डिस्ट्रिक्ट सेंटर और फिर नजफगढ़ रोड पर निकली. इसके अलावा पैदल पेट्रोलिंग टीम ने मार्किट और मॉल में जाकर भी दुकानदारों और वहां आनेवाले लोगों से ना सिर्फ बात की बल्कि उन्हें इस बात की जानकारी भी दी कि।कोई भी अनजान या अलग हावभाव का संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पीसीआर या थाने में जानकारी दें.

police petroling in vikaspuri over ths security due to Independence Day
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विकासपुरी पुलिस ने किया पैदल मार्च

By

Published : Aug 10, 2020, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी को लेकर विकासपुरी पुलिस ने इलाके में पैदल मार्च किया साथ ही लोगों से भी बात की स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली हाई अलर्ट पर है और विकासपुरी पुलिस सुरक्षा में कोई कोताही नही बरत रही है. इसलिए इलाके में पेट्रोलिंग के साथ-साथ पैदल मार्च तेज कर दिया है. रविवार शाम इलाके के अलग अलग जगहों पर मार्च किया गया.

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विकासपुरी पुलिस ने किया पैदल मार्च

इस दौरान विकासपुरी थाने की पुलिस जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से होते हुए, डिस्ट्रिक्ट सेंटर और फिर नजफगढ़ रोड पर निकली. इसके अलावा पैदल पेट्रोलिंग टीम ने मार्किट और मॉल में जाकर भी दुकानदारों और वहां आनेवाले लोगों से ना सिर्फ बात की बल्कि उन्हें इस बात की जानकारी भी दी कि कोई भी अनजान या अलग हावभाव का संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पीसीआर या थाने में जानकारी दें.

इस दौरान सड़कों पर या मार्किट में भी लोगों को सुरक्षा का अहसास हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की कवायद पिछले कई दिनों से की जा रही है और अलग-अलग टीम अलग- अलग समय पर पेट्रोलिंग, बेरिकेड लगाकर छानबीन में जुटी है.


त्योहारों का मौसम है और दिल्ली हाई अलर्ट पर ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी और इस तरह के प्रयास से सुरक्षित होने का अहसास तो होता ही है. पुलिस पर भी भरोसा बढ़ता है लेकिन इसके साथ एक बात हम सबको याद रखनी होगी कि जिस तरह पुलिस सतर्क है वैसे ही हम लोग भी सावधन रहें और पुलिस का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details