दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकली कैब वाला बनकर की थी लूट, 110 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर पश्चिमी दिल्ली की पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने 110 दिन बाद एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें बदमाशों ने नकली कैब वाला बनकर गाड़ी में लिफ्ट देकर मोबाइल और कैश लूट लिया था.

Police disclosed the incident after 110 days
110 दिन बाद पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

By

Published : Dec 12, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली की पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने नकली कैब वाला बनकर गाड़ी में लिफ्ट देकर मोबाइल और कैश लूट के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा 110 दिन बाद किर दिया है. इनकी पहचान धर्मेंद्र सिंह और विकास डबास के रूप में हुई है. यह दोनों माजरा डबास इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार धर्मेन्द्र, द्वारका सेक्टर 23 के एक मामले में भी शामिल है.

110 दिन बाद पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

पुलिस ने बरामद की अर्टिका कार

पुलिस टीम ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिका कार भी बरामद कर ली है जिससे इन्होंने 21 अगस्त को पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जब द्वारका मोड़ के भगवती गार्डन इलाके में रहने वाले जगत सिंह साही ने पुलिस को सूचना दी कि 3 लोग एक गाड़ी में थे. वह पीरागढ़ी से उत्तम नगर के लिए कैब में बैठा और रास्ते में कार सवारों ने उसकी पिटाई करके उसका मोबाइल और कैश लूट लिया और फिर उसे चलती गाड़ी से विकासपुरी इलाके में फेंक दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर पश्चिम विहार ईस्ट थाना में मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें: DMCR में नौकरी के नाम पर ठगी, लिंक्डइन का किया गया इस्तेमाल


38 CCTV कैमरों में भी नहीं मिला फुटेज
डीसीपी डॉक्टर अकोन के निर्देश पर एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देख-रेख में एसएचओ पश्चिम विहार केबी झा, हेड कांस्टेबल विजय, जितेंद्र और कांस्टेबल नवीन की टीम ने लगभग 38 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की लेकिन फुटेज से क्लियर फोटो नजर नहीं आ रहा था जिसकी वजह से पुलिस पता नहीं लगा पा रही थी. लेकिन कार के साथ जो मोबाइल फोन लूटा गया था उसकी सर्विलांस पुलिस टीम लगातार कर रही थी.

मोबाइल ऑन होने के बाद पुलिस हुई एक्टिव

लगातार जांच का नतीजा यह निकला कि पुलिस को पता चला कि 9 दिसंबर को मोबाइल ऑन हो गया और उसी टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आखिरकार बदमाशों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details